निजी स्कूल ने की गरीब बच्चों के मुफ्त शिक्षा की पहल
लखनऊ के सूर्या पब्लिक स्कूल ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के तहत तीन वर्ष से कम उम्र के सभी गरीब बच्चों को मुफ्त प्लेग्रुप की शिक्षा देने की पहल की है। इसके साथ ही प्रधान और बीडीसी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को भी नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत सभी छात्र-छात्राओं को कापी-किताब, बस्ता, पानी की बोतल और यूनीफार्म मुफ्त में देने का अभियान चलाया है। स्कूल में इस कार्यक्रम के तहत करीब 100 बच्चों ने दाखिला लिया है। इसके अलावा स्कूल प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार शुक्ला ने सरकरा के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर लड़कियों को शिक्षा में कई अन्य रियायत दी है।
All Comments