शौचालय बनने के बावजूद खुले में शौच को मजबूर है लोग
राजधानी लखनऊ में खुले में शौच रहित बस्तियों का सपना नगर विकास विभाग ध्वस्त कर रहा है। महोना नगर पंचायत में विभाग द्वारा बनाए गए 753 आवासों के शौचालय अभी तक सीवर से नहीं जोड़े जा सके हैं। इस कारण से लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हो रहे हैं।
महोना नगर पंचायत में नगरीय विकास अभिकरण ने 2010-11 में अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 753 आवास बनवाए थे। नौ करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बने इन आवासों में पानी, बिजली और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी थी। आवास बनाने के बाद अभिकरण सीवर निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं कर सका है। जबकि तीन डाइजेस्टरों का काम पूरा हो चुका है। यही कारण है कि इस आवसीय कॉलोनी के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
All Comments