डायबिटीज का इलाज नई दवाओं से हुआ आसान
डायबिटीज पर नई दवाओं से डायबिटीज पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। एक बात महत्वपूर्ण है कि इन दवाओं का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। यह जानकारी मुंबई के इंडोक्राइनोलॉजिसट डॉ. अल्तमश शेख ने दी। वे रविवार को उप्र मधुमेह एसोसिएशन की ओर से आयोजित डायबिटीज अपडेट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. अल्तमश शेख ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव की वजह से तमाम तरह की बीमारियां घेर रही हैं। लोग कसरत से परहेज करते हैं। आरामतलबी की वजह से डायबिटीज की समस्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि नई दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। जो डायबिटीज में कारगर हैं। एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. उमा शंखधर ने कहा कि सिगरेट और तंबाकू के सेवन से खून की नलियां सकरी हो जाती हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पैरों पर पड़ता है। पैर के मामूली घाव भी नहीं भरते। रोगियों की पैरों की सफाई नियमित करनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह पर जूते पहने। उन्होंने कहा कि डायबिटीज मरीज खानपान पर ध्यान दें। समय-समय पर कराएं जांच एले डायबिटीज सेंटर के डॉ. एलके शंखधर ने कहा कि समूचे भारत में डायबिटीज गंभीर समस्या के रूप में है। इस बीमारी से निपटने के लिए रहन-सहन में तब्दीली लाने की जरूरत है। कसरत करें। डायबिटीज से बचने के लिए साल में कम से कम एक बार सेहत की जांच कराएं। ताकि बीमारी को समय पर पकड़ा जा सके। क्योंकि इलाज में देरी से बीमारी गंभीर रूप ले लेती है।
सावधानी
वजन न बढ़ने दें ऐसे लोग जिनके परिवार का कोई सदस्य मधुमेह से पीड़ित हो योग्य चिकित्सक से इलाज कराएं, रोगी पैरों की सुरक्षा करें ,चिकित्सक की सलाह पर भोजन लें, नियमित व्ययाम करें, लक्षण ज्यादा प्यास लगे, बार-बार पेशाब का आना ,वजन घटना आदि
All Comments