थानों और तहसीलों में बनेंगे माडल शौचालय
उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गोंडा जनपद में एक अभिनव प्रयोग शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी तहसीलों व थानों में एक-एक माडल शौचालय बनाये जायेंगे। इसके लिए कमिश्नर के फरमान पर डीएम ने आदेश जारी भी कर दिया है।
गोंडा के सभी खंड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारियों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तहसीलों व थानों में एक-एक माडल शौचालयों का निर्माण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। माडल शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत विकास खंड स्तर पर भेजी गई आईईसी मद धनराशि से किया जायेगा। 12 हजार रुपये प्रति शौचालय की दर से धनराशि शीघ्र ही संबधित विकास खंड के ब्लाक परियोजना प्रबंध इकाई के खाते में भेज दी जायेगी।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुजेहना रवि प्रकाश मिश्र ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के थाना धानेपुर में शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया गया है। एसओ मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि निर्माण हो रहा है। इससे स्टाफ के लोगों को सहूलियत मिलेगी।
All Comments