रक्षा बंधन पर भाई ने दिया बहन को अनोखा उपहार
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम का त्योहार होता है। इस दिन बहने भाई को राखी बांधती हैं और भाई अपने बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हुए उन्हे उपहार देते हैं। लेकिन गोण्डा जनपद के तरबगंज तहसील क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन को एक अनोखा उपहार दिया। भाई ने अपने विवाहिता बहन को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप शौचालय देने की योजना बनाई। यही नहीं बहन की ससुराल में भाई ने शौचालय बनाने की शुरुआत करा दी है।
तरबगंज कस्बा के निवासी घनश्याम जायसवाल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व अपनी बहन राजकुमारी की शादी जुझारीपुर गांव में सूर्य लाल जायसवाल के साथ की थी। पिछले पांच वर्षों में जब बहन के ससुराल वालों ने शौचालय नहीं बनवाया तो जायसवाल ने बहन को राखी के पर्व पर उपहार में शौचालय देने का निर्णय लिया है। इसके तहत वो दो शौचायल बनवा रहे हैं। भाई की इस पहल का क्षेत्र में लोग खूब बखान कर रहे हैं।
बहन राजकुमारी ने बताया कि मेरे भाई ने राखी के त्यौहार पर स्वच्छता के उपहार स्वरूप शौचालय भेंट किया है। जब बहन अपने भाई को राखी बांधती है तो भाई अपनी बहन के रक्षा का बचन देता है।मेरे भाई ने मुझे बीमारी से बचाने के लिए शौचालय का उपहार दिया है। घनश्याम के इस अनोखी पहल से बहन को उपहार के साथ-साथ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को भी बल मिला है।
घनश्याम ने बताया कि बहन राजकुमारी के लिए शौचालय तो बनवाया ही है इसके अलावा अभी उनके छोटे देवर की चार महीने पहले शादी हुई है। इसलिए दीदी की देवरानी भी मेरी बहन लगी इसलिए उसके लिए भी टॉयलेट बनवा दिया है।
बतातें चलें कि घनश्याम इससे पहले स्कूल में भी दो टॉयलेट बनवा चुके हैं। ।
All Comments