भारत सरकार को भेजे गए 26 दिव्यांगजनों व संस्थाओं के नाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 दिव्यांगजनों व संस्थाओं के नाम भारत सरकार को भेजे हैं। इन नामों का चयन इस उद्देश्य से गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया गया है। इन नामों में से तीन दिसंबर को हर साल दिए जाने वाले दिव्यांगजन पुरस्कार दिए जाएंगे। यह जानकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी श्रेणी में अशोक कुमार, दीपक बहादुर, डा. प्रमोद कुमार सिंह, अरूण कुमार अग्रवाल तथा डा. श्रीप्रकाश यादव का चयन किया गया है। स्वतः रोजगार दिव्यांगजन श्रेणी में परवेज अली तथा दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति की श्रेणी में श्रतु सुहास, डा. राम किशन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, श्रीमती दीपशिखा पाण्डेय, प्रमिला कटियार चैरिटेबल ट्रस्ट तथा पूजा सेवा संस्थान को चयनित किया गया है। प्रेरणाश्रोत रोल माडल श्रेणी में सुहास एल.वाई., कु. सीमा तिवारी, मेजर अशोक कुमार सिंह, डा. राम प्रसाद, योगेश कुमार यादव, नेहा मेहरोत्रा, कुमारी सोनी सिन्हा, माता प्रसाद तथा गौतम पाल का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी में विक्रम सिंह, शशांक कुमार, उत्तम सिंह, अबू हुबैदा तथा दीपक को चयनित किया गया है।
All Comments