गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल खतरनाक, पिछले वर्ष हुई 2138 लोगों की मौत
गाड़ी चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करना मौत को दावत देने के समान है। बीते वर्ष ड्राइविंग करते समय मोबाइल चलाने से 2138 लोगों की जान जा चुकी है। परिवहन मंत्रालय के डाटा के अनुसार, गाड़ी चलाते समय सड़क पर आने वाले गड्ढे, खराब स्पीड ब्रेकर आदि की वजह से रोजाना 26 मौतें होती हैं। जिन प्रदेशों में सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं, उनमें महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, दिल्ली आदि शामिल हैं। यह पहली बार है, जब परिवहन मंत्रालय ने इस तरह का डाटा एकत्र किया है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, हर घंटे तकरीबन 17 लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि लोग गाड़ी चलाते हुए कई बार मोबाइल से सेल्फी भी क्लिक करने की कोशिश करते हैं। ऐसे समय में वे अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही साथ सामने वाले की भी जान जोखिम में डालते हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बातचीत करने से चार बार अधिक एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
All Comments