10 हजार किसानों को अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप
यूपी कैबिनेट ने इस साल प्रदेश के 10 हजार किसानों को अनुदान पर सोलर पोर्टेवल इरीगेशन पंप देने का फैसला किया है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त अनुदान से चल रही इस योजना को कैबिनेट ने पांच साल के लिए स्वीकृति दे दी है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में दस हजार सोलर पंप किसानों को दिए गए थे जबकि इस बार केवल एक साल में ही दस हजार सोलर पंप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोलर पंप पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 70 फीसदी अनुदान देती हैं जबकि 30 फीसदी धनराशि किसान को देना होता है। सोलर पंप की सिंचाई से डीजल की बचत होती है। दो से तीन हार्सपावर के सोलर पंप पर 70 फीसदी और पांच हार्सपावर के सोलर पंप पर 45 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। इससे छोटे किसानों को खासा लाभ मिलेगा। प्रमुख सचिव कृषि रजनीश गुप्ता ने बताया कि इसके लिए किसानों को पोर्टल पर अपनी मांग दर्ज करानी होगी। पोर्टल पर पहले से ही एक करोड़ 45 लाख किसान रजिस्टर्ड हैं। खरीदारी भी पोर्टल के जरिए ही होगी।
All Comments