सीएमओ को अस्पताल में नदारद मिले कर्मचारी और डॉक्टर
ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टर की कार्यशैली विवादास्पद की शिकायतों के बाद उनकी सेवाओं का हाल जानने के लिए शुक्रवार को सीएमओ लखनऊ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अस्पतालों में अधीक्षक समेत दूसरे डॉक्टर व कर्मचारी गायब मिले। सीएमओ ने लेटलतीफ गैरहाजिर डॉक्टर व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया। एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश जारी किया है।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीएमओ गोसाईंगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। यहां अधीक्षक डॉ. चंदन गैरहाजिर मिले। अस्पताल में 10 से ज्यादा डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी साढ़े नौ बजे तक नहीं आए थे। सीएमओ ने हाजिरी रजिस्टर मांगाया। लेटलतीफ डॉक्टर व कर्मचारियों के नाम के आगे गैरहाजिर कर दिया। फीवर हेल्प डेस्क पर कोई कर्मचारी नहीं मिला। इस पर सीएमओ ने खासी नाराजगी जाहिर की। ओटी में गंदगी पर भड़के सीएमओ सीएमओ को ओटी में भीषण गंदगी मिली। ओटी टेबल पर खून व रूई पट्टी बिखरी मिली। मेज और कुर्सी पर गंदगी मिली। जंग लगी मेज भी रखी थी। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कर्मचारी को फटाकार।
सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटारा बख्श पहुंचे। यहां पूरे अस्पताल खाली मिला। कोई भी डॉक्टर व कर्मचारी नहीं मिला। करीब 20 मिनट इंतजार के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुज अस्पताल आए। अस्पताल में काफी मरीज अस्पताल में इलाज की आस में खड़े थे। सीएमओ ने मरीजों का हाल लिया। जल्द ही व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया। खाली मिला फायर स्टिंग्यूसर आग से बचाव के उपाए के उपकरण भी सीएमओ ने परखे। पीएचसी में उपकरण खाली मिला। इस संबंध में उन्होंने डॉक्टरों से जवाब-तलब किया। फार्मासिस्ट के क्वाटर में एमपीडब्ल्यू मिला सीएमओ ने बताया कि अस्पताल परिसर में फार्मासिस्ट का आवास बना है। इसे एक फार्मासिस्ट को आवंटित किया गया। पर, उसमें एमपीडब्ल्यू मिला। इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
All Comments